Meloni Viral Video: इटली में हुए जी7 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जॉर्जिया मेलोनी के बीच द्विपक्षीय मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. मेलोनी ने मोदी संग सेल्फी भी ली. इस बीच मेलोनी ने एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें वह पीएम मोदी के साथ नजर आ रही हैं. पीएम के साथ हाथ हिलाते हुए वह वीडियो में कहती हैं, 'हैलो फ्रॉम द Melodi Team.
इससे पहले पीएम ने एक्स पर लिखा था, 'साथ मिलकर, हमारा लक्ष्य ऐसे प्रभावशाली समाधान तैयार करना है जिससे वैश्विक समुदाय को लाभ हो और भावी पीढ़ियों के लिए एक बेहतर दुनिया का निर्माण हो. मैं इटली के लोगों और सरकार को उनके गर्मजोशी भरे आतिथ्य के लिए धन्यवाद देता हूं.'
आपको बता दें कि शुक्रवार (14 जून) को पीएम ने इटली में कई नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता की. इस दौरान उन्होंने रक्षा और सुरक्षा सहयोग पर चर्चा की और रक्षा औद्योगिक सहयोग को और बढ़ाने की उम्मीद जताई. जी7 आउटरीच शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री मेलोनी के निमंत्रण पर मोदी शुक्रवार सुबह इटली पहुंचे थे.
इसे भी पढ़ें- Uttarakhand Accident: 17 यात्रियों से भरी ट्रैवलर अलकनंदा नदी में जा गिरी, कई लोगों के मरने की आशंका