ट्विटर (Twitter) के बाद अब फेसबुक (Facebook) की पैरेंट कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म इंक (Meta Platform Inc.) बड़े पैमाने पर छंटनी करने की योजना बना रही है. खबर है कि इसको लेकर इसी हफ्ते कोई ऐलान हो सकता है. माना जा रहा है कि मेटा में होने वाली इस छंटनी से हजारों कर्मचारी प्रभावित होगे. हालांकि मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) की कंपनी मेटा (Meta) ने इसको लेकर किसी सवाल का जवाब नहीं दिया.
इसे भी पढ़ें: Elon Musk की चेतावनी- ऐसा करने से जा सकता है आपका ब्लू टिक, बिना वार्निंग सस्पेंड होंगे पैरोडी एकाउंट्स
अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल (Wall Street Journal) की रिपोर्ट के मुताबिक इस छंटनी की शुरुआत इसी हफ्ते बुधवार से हो सकती है. वैसे मार्क जुकरबर्ग ने इसको लेकर पहले ही संकेत दिए थे. उन्होंने कहा था कि मेटावर्स में किए गए निवेश (Investment) का फायदा मिलने में करीब एक दशक लग जाएंगे. ऐसे में उन्हें हायरिंग, प्रोजेक्ट को बंद करने और लागत कम करने के लिए टीमों को पुनर्गठित करने की जरूरत पड़ रही है.
इसे भी पढ़ें: Twitter Paid Verification: ट्विटर ब्लू टिक से कितना कमाएंगे एलन मस्क, जानिए डिटेल्स
बता दें कि मेटा ने अक्टूबर में कमजोर हॉलिडे क्वार्टर का अनुमान जाहिर किया था. टिकटॉक (Tik Tok) जैसे प्लेटफॉर्म से कड़ी टक्कर मिलने के अलावा एप्पल (Apple) के प्राइवेसी में बदलाव और मेटावर्स पर बड़े पैमाने पर खर्च के साथ-साथ रेगुलेशन के मौजूदा खतरों के चलते कंपनी को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है. हालांकि इसको लेकर कंपनी की ओर से क्या ऐलान किया जाता है, ये देखना दिलचस्प होगा.