मैक्सिको के क्वेर्निवाका शहर (Cuernivaca City) से एक वीडियो सामने आया है. यहां एक फुटब्रिज का उद्घाटन करने पहुंचे मेयर, करीब 2 दर्जन लोगों के साथ नीचे नाले में जा गिरे. हादसे के वक्त पुल पर मेयर (Mayor Fell in Drain) के साथ उनकी पत्मी और दूसरे अधिकारी भी मौजूद थे. यह पुल वुडेन बोर्ड्स और मेटल चेन्स से बनाया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि इस हादसे में चार सिटी काउंसिल मेंबर और एक स्थानीय पत्रकार घायल हो गए. मेयर को भी हल्की चोट लगने के बाद अस्पताल ले जाया गया.
घटना के बाद मेयर जोस लुइस उरियोस्टेगुई (Mayor Jose Luis Uriostegui) ने कहा कि उद्घाटन के दौरान उनके साथ कुछ लोग पुल पर कूद रहे थे. शायद वे इसे तोड़ने की ही कोशिश कर रहे थे. महापौर ने कहा कि पुल पर अधिकारियों और पत्रकारों की भीड़ भी शायद क्षमता से कुछ ज्यादा थी. जितने लोग वहां होने चाहिए थे, उससे कुछ ज्यादा ही मौजूद थे.
Today in History, 9th June...: 25 साल की उम्र में बिरसा कैसे बन गए 'भगवान'? आज है शहादत का दिन