मेक्सिको (Mexico) की जेल (Jail) पर हुए हमले में 14 लोगों की मौत (Death) हुई जबकि 24 कैदी फरार हो गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये हमला रविवार को मेक्सिको के सीमावर्ती शहर स्यूदाद जुआरेज की जेल पर हुआ. अज्ञात बंदूकधारियों के इस हमले में 10 सुरक्षाकर्मियों समेत चार कैदियों की मौत हुई जबकि 13 अन्य घायल हुए.
इस घटना के बाद जेल में कैदियों के गुटों में भी लड़ाई होने की बात सामने आई है. अधिकारियों की मानें तो बख्तरबंद वाहनों में बंदूकधारी जेल पहुंचे और ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दीं. इस घटना के बाद पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया जबकि एक ट्रक को जब्त किया गया है.