मेक्सिको (Mexico Accident) के दक्षिणी प्रांत ओक्साका से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को इस हादसे में लगभग 27 लोगों की मौत हो गई है और वहीं 17 लोग घायल बताए जा रहे हैं. ओक्साका के इंटरनल मिनिस्टर जीसस रोमेरो ने बताया कि इस हादसे में एक नवजात सहित 13 पुरूष और 13 महिलाओं की जान गई है.वहीं घायलों में 12 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है.
अधिकारियों के मुताबिक, हादसा उस वक्त हुआ जब दक्षिणी मैक्सिकन राज्य ओक्साका से होकर जा रही बस खाई में गिर गई. बस राजधानी मेक्सिको सिटी से पश्चिमी ओक्साका के योसोंडुआ की ओर जा रही थी. तभी ड्राइवर ने बस पर से नियंत्रण खो दिया और ये दर्दनाक हादसा हो गया. इस हादसे के बाद अप्रैल में हुए हादसे का भी जिक्र होने लगा. इससे पहले अप्रैल में पश्चिमी मेक्सिको में एक बस के चट्टान से गिरने की वजह से कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई थी और काफी लोग घायल हो गए थे.
Vande Bharat: वंदे भारत ट्रेनों के किराए की हुई समीक्षा, व्यावहारिक बनाए जाने की होगी कवायद