सेंट्रल मेक्सिको (Mexico) का एक बार गुरुवार को अंधाधुंध फायरिंग (Firing) से दहल गया. जानकारी के मुताबिक इस फायरिंग में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हमलावर ने बार में घुसते ही अंधाधुंध गोलियां चलना शुरू कर दिया. जिसके बाद बार में मौजूद लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई.
इसे भी पढ़ें: Raju Srivastav Funeral: पंचतत्व में विलीन हुए राजू श्रीवास्तव, नम आंखों से दी गई कॉमेडियन को विदाई
घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें गोलियों की तड़तड़ाहट और लोग चिल्लाते हुए सुनाई दे रहे हैं. साथ ही कुछ लोग भागते भी नजर आ रहे हैं. उधर सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. हालांकि अभी तक इस गोलीबारी की असली वजह के बारे में पता नहीं चल पाया है. इस घटना को गैंगवॉर (Gangwar) से जोड़कर देखा जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: NIA Raid: PFI के खिलाफ NIA की सबसे बड़ी कार्रवाई, टेरर फंडिग मामले में 11 राज्यों में रेड
बता दें कि मेक्सिकों में इस तरह की फायरिंग की घटनाएं आम हैं. इसी साल मई महीने में मेक्सिको के सेलाया शहर के एक होटल और 2 बार में ऐसे ही फायरिंग की घटना सामने आई थी. जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई थी.