मेक्सिको (Mexico) के सेंट्रल स्टेट गुआनाजुआतो (Guanajuato) के एक बार में हुए हमले में 10 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस हमले में पांच लोग घायल भी हुए हैं. यहां पर हमलावरों ने ग्राहकों और कर्मचारियों को निशाना बनाया और ताबड़तोड़ गोलियां चलाई. इस हमले में जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 7 पुरुष है और 3 महिलाएं हैं.
ये भी देखे:कैलिफोर्निया में नाव पलटने से 8 लोगों की मौत, प्रशासन ने जारी की चेतावनी
एल एस्टाडियो बार पर हमला
बता दें कि हमला मेक्सिको (Mexico) के सेंट्रल स्टेट गुआनाजुआतो में स्थानीय समयानुसार शनिवार शाम 5 बजे हुआ. ये हमला एल एस्टाडियो बार(El Estadio Bar)में किया गया. इस हमले को कुछ हथियारबंद लोगों ने अंजाम दिया, जो ग्रुप में हमला करने आए थे.
ये भी पढ़े:ऑस्ट्रेलिया में अब भारतीय उच्चायुक्त को धमकी, खालिस्तानी संगठन ने अलगाववादियों को उकसाया