Mexico bus accident: मेक्सिको के पुएबला (puebla) में एक दर्दनाक बस हादसा हो गया. बस में सवार कम से कम 17 प्रवासियों की मौत (17 migrants died) हो गई. खबर है कि बस में 45 लोग सवाल थे. 5 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनकी हालत गंभीर है. दुर्घटना रविवार को दक्षिणी राज्य ओक्साका से आने वाले एक राजमार्ग पर हुई.
पुएबला के गृह सचिव जूलियो हुएर्ता (Interior Secretary Julio Huerta) ने कहा कि सभी मृतक प्रवासी थे. इनमें वेनेजुएला, कोलंबिया और मध्य अमेरिका (Venezuela, Colombia and Central America) के प्रवासी शामिल हैं. खबर है कि सभी प्रवासी अपर्याप्त दस्तावेजों के साथ यात्रा कर रहे थे.