Microsoft Lay Off: अमेजन और मेटा (Amazon and Meta) के बाद अब सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) में भी बड़े पैमाने पर छंटनी होने जा रही है. आज यानी 18 जनवरी को कंपनी अपने करीब 11000 एम्पलाई को बर्खास्त कर देगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक माइक्रोसॉफ्ट में ये छंटनी मानव संसाधन और इंजीनियरिंग विभागों में होगी.
अमेजन और मेटा भी कर चुकी हैं छंटनी
रिपोर्ट के मुताबिक 30 जून तक माइक्रोसॉफ्ट के पास 221,000 फुल टाइम एम्पलाई थे, जिनमें 122,000 अमेरिका में और करीब 99,000 दुनियाभर में मौजूद थे. बता दें कि इससे पहले अमेजन और मेटा सहित कई टेक कंपनियां धीमी मांग और बिगड़ते वैश्विक आर्थिक दृष्टिकोण के जवाब में छंटनी कर चुकी हैं.