ऑस्ट्रेलिया (Australia) की एक नदी में लाखों मरी हुई मछलियां (fish) पाई गई हैं. मरी और सड़ी हुई मछलियों का वीडियो(VIDEO) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना ऑस्ट्रेलिया की डार्लिंग नदी (darling river) की बताई जा रही है. आलम ये है कि मरी हुई मछलियों के कारण पूरी नदी सफेद नजर आ रही है.
ये भी देखे:अमेरिका ने भारतीय दूतावास पर हमले की निंदा की, कहा- यह हमला पूरी तरह से अस्वीकार्य
इस क्षेत्र में पड़ रही भीषण गर्मी, इन मछलियों की मौत की बड़ी वजह बताई जा रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि मर चुकी मछलियों के कारण नदी की सतह बमुश्किल ही नजर आ रही है. साल 2018 के बाद से इस क्षेत्र में यह तीसरी घटना है, जब इतनी भारी तादाद में मछलियों की मौत हुई हैं.