Miracle in Amazon: 40 दिन पहले हुए विमान हादसे में लापता 4 बच्चे जीवित मिले, कैसे जीती जिंदगी की जंग?

Updated : Jun 10, 2023 11:44
|
Editorji News Desk

Miracle in Amazon: अमेरिकी देश कोलंबिया में 40 दिन पहले हुए एक विमान हादसे (Plane crash) में लापता (Missing) 4 बच्चे जीवित मिले हैं. बता दें कि ये दुर्घटना 1 मई को हुई थी, जब 6 यात्रियों और एक पायलट के साथ सिंगल इंजन वाला प्रोपेलर विमान क्रैश कर गया.

इसके बाद सेना के जवानों ने हफ्तों रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) चलाया. पायलट समेत 3 लोगों की मौत हो गई थी और उनके शव बरामद कर लिए गए. वहीं 4 बच्चे लापता थे, जिनकी मौत की आशंका जाहिर की जा रही थी. हालांकि, रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार चलाए जा रहे थे और अब चारों बच्चे जीवित मिले है. उन्हें उन्हें अमेज़ॅन जंगल में पाया गया और अब उनका इलाज किया जा रहा है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन बच्चों में एक की उम्र मात्र 12 महीने है, जबकि सबसे बड़े बच्चे की उम्र 13 साल है. कोलंबियाई सेना ने बच्चों के साथ एक तस्वीर भी शेयर की है.

शुक्रवार को सेना की ओर से ट्विटर पर शेयर की गई तस्वीरों में कंबल में लिपटे ये बच्चे सैनिकों और जनजातीय स्वयंसेवकों के साथ नजर आ रहे हैं. एक तस्वीर में एक सैनिक इनमें से सबसे छोटे बच्चे को बोतल से दूध पिलाता दिखाई देता है.

बाद में, वायुसेना ने एक वीडियो ट्वीट किया, जिसमें सैनिक बच्चों को हेलीकॉप्टर में चढ़ाते नजर आ रहे हैं. इसने लिखा कि हेलीकॉप्टर बच्चों को लेकर सैन जोस डेल ग्वावियार रवाना हुआ.

राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने कहा कि हफ्तों की खोज के बाद बच्चों को ढूंढना "पूरे देश के लिए खुशी की बात है". उन्होंने इसे "मैजिकल डे" कहा. राष्ट्रपति बोले कि जंगलों में बच्चे अकेले थे और उन्होंने सर्वाइवल का एक बेहतरीन उदाहरण पेश किया, जो इतिहास में दर्ज रहेगा. ये बच्चे अब पूरे कोलंबिया के बच्चे हैं.

बताया जा रहा है कि ये बच्चे ह्यूटोटो स्वदेशी समूह के हैं, और उनके समुदाय के सदस्यों को उम्मीद थी कि फलों और जंगल के जीवित रहने के कौशल के बारे में उनका ज्ञान उन्हें जीवित रहने में मदद करेगा.

Amazon

Recommended For You

editorji | दुनिया

Britain Elections: 'बदलाव यहीं से शुरू होता है...' चुनाव में जीत के बाद Keir Starmer ने X पर किया खास पोस

editorji | दुनिया

Rishi Sunak ने Britain चुनाव में स्वीकार की हार, Keir Starmer को दी जीत की बधाई

editorji | दुनिया

Rishi Sunak ने ब्रिटेन के PM पद से इस्तीफे का किया ऐलान, क्या है बड़ी वजह?

editorji | दुनिया

Robot Commits Suicide: काम का बोझ नहीं झेल पाया रोबोट, कर लिया सुसाइड 

editorji | दुनिया

America ने करीब 5 लाख उल्लुओं को मारने का क्यों दिया आदेश, वजह क्या?