यूक्रेन-रूस की जंग में, जब हम नए नए नायकों की कहानी सुन रहे हैं, तब दुनिया का ध्यान मिस यूक्रेन अनास्तासिया लेना ने खींचा है. अनास्तासिया लेना (Anastasiia Lenna) भी कथित तौर पर सेना में शामिल हो गई हैं. साल 2015 में मिस यूक्रेन का टाइटल जीतने वाली अनास्तासिया की बंदूक थामे तस्वीरें सामने आई हैं. हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि उन्होंने ये तस्वीरें सिर्फ सोशल मीडिया पर पोस्ट के लिए डाली हैं या वह सचमुच लड़ने के लिए निकल पड़ी हैं.
'डेली स्टार' पर छपी खबर के मुताबिक, 2015 में 24 साल की उम्र में उन्होंने खिताब जीता था. Anastasiia Lenna के इंस्टाग्राम पर नजर डालें तो हथियार उनके लिए कोई नई चीज़ नहीं हैं, हथियारों के साथ उनकी कई तस्वीरें पहले भी वायरल हो हुईं हैं.
ये भी पढ़ें: Russia Ukraine War: ...जब यूक्रेन से लौटे छात्रों से मिलने प्लेन में पहुंचे सिंधिया!