अमेरिका के टेक्सास से एक लापता 6 साल के बच्चे को पुलिस अब मृत मानते हुए भारत भाग आई उसकी मां और सौतेले पिता के प्रत्यर्पण की मांग की है. दरअसल, 22 मार्च को लापता नोएल रोड्रिग्ज-अल्वारेज (Noel Rodriguez-Alvarez) के माता-पिता अमेरिका से भारत भाग आए थे. इसलिए वे अपने बच्चे को छोड़ने और उसे खतरे में डालने के गंभीर आरोपों का सामना कर रहे हैं.
Israel Attack: इजराइल की राजधानी तेल अवीव में आतंकी हमला, 3 लोगों की मौत
अल्वारेज को विशेष देखरेख की जरूरत थी. उसे आखिरी बार नवंबर में देखा गया था. पुलिस के मुताबिक अक्टूबर में उसकी जुड़वां बहनों का जन्म हुआ था उसके कुछ समय बाद अल्वारेज को देखा गया था. बताया जा रहा है कि बच्चा अल्वारेज अपनी मां के साथ एक गंदी बस्ती में रहता था और भारतीय मूल के उसके सौतेले पिता भी पास ही रहते थे. 22 मार्च को नोएल की मां सिंडी, सौतेला पिता और 6 भाई बहन भारत आ गए लेकिन नोएल साथ में नहीं था.