Mississippi shooting: अमेरिका में गोलीबारी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला अमेरिका (America) के मिसिसिपी (Mississippi) टेनेसी स्टेट लाइन के पास का है जहां एक छोटे से शहर में सिलसिलेवार तरीके से छह लोगों की गोली मारकर हत्या (murdered with a GUN )कर दी गई. इस मामले में एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है.
घटना के बाद टेट काउंटी शेरिफ के अधिकारी ब्रैड लांस ने कहा कि सभी गोलीबारी अर्काबुटला समुदाय के भीतर हुई और एक शूटिंग की घटना अर्काबुतला रोड पर स्टोर के अंदर हुई जहां एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अर्काबुतला डैम रोड पर एक घर के अंदर एक महिला की भी मौत हो गई. घटना के दौरान उसका पति घायल हो गया, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि उसे गोली मारी गई थी या नहीं