Modi-Biden Meeting: अमेरिकी दौरे पर गुरुवार को पीएम मोदी (PM Modi) के साथ राष्ट्रपति बाइडेन की द्विपक्षीय बैठक हुई, जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा हुई. बैठक के बाद बाइडेन ने कहा कि, मेरा मानना है कि अमेरिका-चीन संबंध उस स्तर पर नहीं है जिस पर अमेरिका के भारत से संबंध हैं.
आगे उन्होंने कहा कि इसका एक बुनियादी कारण यह है कि हम दोनों लोकतांत्रिक देश हैं, दोनों देशों का एक सामान्य लोकतांत्रिक चरित्र है और हमारा एक-दूसरे के लिए अत्यधिक सम्मान है. उन्होंने कहा कि हम हर नागरिक की गरिमा में विश्वास करते हैं. यह अमेरिका के डीएनए में है और मेरा मानना है कि ये भारत के डीएनन में भी है...और यही हमें एक बेहतर पार्टनर बनाता है.
अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने आतंकवाद का भी उल्लेख किया और कहा कि यह आज भी पूरी दुनिया के लिए खतरा बना हुआ है.
करीब एक घंटे के अपने संबोधन में मोदी ने कहा कि अमेरिका का लोकतंत्र सबसे पुराना है और भारत सबसे बड़ा लोकतंत्र है, लिहाजा दोनों देशों की साझेदारी लोकतंत्र के भविष्य के लिए अच्छी है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध की पृष्ठभूमि में बृहस्पतिवार को कहा कि यह युद्ध का नहीं बल्कि संवाद और कूटनीति का युग है और रक्तपात और मानवीय पीड़ा को रोकने के लिए जो कुछ भी हो सकता है सभी को करना चाहिए.