Modi-Biden Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra modi) का जापान दौरा काफी सुर्खियों में है. यहां G-7 शिखर सम्मलेन (G-7 Summit) के दौरान उन्होंने कई देशों के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की. एक ओर जहां शनिवार को PM की मुलाकात यूक्रेन के राष्ट्रपति ब्लादिमीर जेलेंस्की (President Vladimir Zelensky) से हुई तो वहीं रविवार को PM ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Prime Minister Rishi Sunak) से मिलें. इन सभी मुलाकातों में सबसे ज्यादा चर्चा जिसकी हो रही है वो है PM मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की. दरअसल G-7 शिखर सम्मलेन दौरान QUAD देशों ने भी बैठक की. बैठक में राष्ट्रपति जो बाइडेन ने PM की जमकर तारीफ की और कहा कि अमेरिका में आपकी बहुत लोकप्रियता है, मुझे आपका ऑटोग्राफ (Biden on PM Modi autograph) चाहिए.'
इससे पहले बैठक शुरू होने से पहले दोनों नेताओं ने एक दूसरे से गर्मजोशी से मुलाकात की थी. दोनों नेताओं ने एक दूसरे का अभिवादन स्वीकार किया और आपस में गले भी मिले. दोनों नेताओं की दोस्ती का ये वीडियो इंटरनेट पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है.