इंडो पैसिफिक को ऑपरेशन (Indo Pacific Cooperation) के तीसरे शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea) पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी को फिजी और पापुआ न्यू गिनी ने अपने देशों के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा है. इस दौरान PM मोदी ने न सिर्फ दोनों देशों के प्रति आभार जताया बल्कि ये भी कहा है कि ये उनका नहीं बल्कि 140 करोड़ भारतीयों को सम्मान है.
ये भी देखें:पापुआ न्यू गिनी पहुंचे PM मोदी, प्रधानमंत्री जेम्स मारापे ने के छूकर किया वेलकम
14 प्रशांत द्वीप देशों के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए गए PM मोदी को फिजी ने कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी' (Companion of the Order of Fiji') तो मेजबान पापुआ न्यू गिनी ने अपने सर्वोच्च सम्मान 'द ग्रैंड कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ लोगोहु' (The Grand Companion of the Order of Logohu) से सम्मानित किया. दोनों देशों ने कोरोना संकट के समय भारत से मिली मदद के लिए PM मोदी का आभार जताया. बता दें कि पापुआ न्यू गिनी की तरफ से ये पुरस्कार बहुत कम लोगों को दिया गया है. उदाहरण के लिए जैसे कि बिल क्लिंटन. (Bill Clinton)
बाइडेन ने भी ऑटोग्राफ मांगा था
इससे पहले जी-7 सम्मेलन के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने पीएम मोदी के पास जाकर उन्हें गले लगाया और ऑटोग्राफ मांगा था. बाइडेन ने पीएम मोदी से कहा था कि हमारे देश में आपके कई चाहने वाले हैं, इसलिए मेरे साथ डिनर का निमंत्रण स्वीकार कीजिए. उसके पहले क्वाड शिखर सम्मेलन में भी PM मोदी को काफी तव्वजो मिली थी.
ये भी देखें: पापुआ न्यू गिनी में बोले PM मोदी- ग्लोबल साउथ की ताकत को समझे दुनिया
मोदी को मिला एबाक्ल अवॉर्ड
इसके अलावा रिपब्लिक ऑफ़ पलाऊ ने पीएम मोदी को एबाक्ल अवॉर्ड (Ebakl Award) से सम्मानित किया. पीएम मोदी को ये दोनों अवॉर्ड पापुआ न्यू गिनी में ही दिए गए हैं. पीएमओ इंडिया ने ट्वीटर पर एक पोस्ट शेयर की. जिसमें लिखा है कि पलाऊ के राष्ट्रपति सुरंगेल व्हिप्स जूनियर ने प्रधानमंत्री को भेंट दी. पीएम नरेंद्र मोदी एबकल के साथ. यह पलाऊ के लोगों के लिए सबसे महत्वपूर्ण उपकरणों में से एक है और इसका स्थानीय संस्कृति से गहरा संबंध है जो कि नेतृत्व और ज्ञान का भी प्रतीक है.