G-20 समिट में हिस्सा लेने के लिए इंडोनेशिया के बाली शहर में मौजूद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा है कि साल 2014 के पहले और 2014 के बाद के भारत में बहुत बड़ा फर्क है. आज भारत कुछ छोटा सोचता ही नहीं हैं.
मोदी ने ये बातें बाली में जुटे भारतवंशियों के बीच कही. उन्होंने कहा कि आज भारत स्मार्ट फोन डेटा के उपभोग में दुनिया में नंबर-1 है. इसके अलावा कितनी ही दवाइयों और वैक्सीन को बनाने और सप्लाई करने में भी भारत नंबर वन है. ये बहुत बड़ा फर्क है जो स्पीड और स्कील से आया है. उन्होंने कहा कि पिछले 7-8 साल में भारत ने 55 हज़ार किलोमीटर नेशनल हाईवे बनाए हैं, जो पूरी धरती के लगभग 1.5 चक्कर लगाने के बराबर है. आज भारत आयुष्मान भारत योजना के तहत जितने लोगों को 5 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज की सुविधा दे रहा है, वो पूरे यूरोपियन यूनियन की कुल आबादी से ज्यादा लोगों को मिलती है. इसके अलावा PM मोदी ने इंडोनेशिया से भी अपने प्रगाढ़ रिश्तों को दोहराया. उन्होंने कहा कि बाली से 1500 किमी दूर ओडिशा में बाली यात्रा चल रही है. ओडिशा के लोगों का मन बाली में है. लहर की तरह इंडोनेशिया से हमारा रिश्ता है. प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि भारत में अगर हिमालय है, तो बाली में अगुंग पर्वत है. भारत में अगर गंगा हैं, तो बाली में तीर्थ गंगा है.