Monalisa: फ्रांस में कृषि प्रणाली में बदलाव की जरूरतों को लेकर प्रदर्शन कर रहे दो प्रदर्शनकारियों ने पेरिस में मौजूद लौवर म्यूजियम में रखे प्रतिष्ठित मोनालिसा पेंटिंग पर सूप फेंक दिया. हालांकि पेंटिग बुलेटप्रूफ शीशे के अंदर रखी गई थी इसलिए इसे कोई नुकसान नहीं हुआ. सूप फेंके जाने के तुरंत बाद पेंटिंग को काले पर्दे ढक दिया गया. इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि "फूड काउंटरटैक" लिखे टी-शर्ट पहने दो महिलाओं ने मोनालिसा की पेंटिंग पर सूप फेंका
सूप फेंकने के बाद महिला प्रदर्शनाकरियों ने पेंटिंग के सामने खड़े होकर कहा, "क्या अधिक महत्वपूर्ण है? कला या स्वस्थ और टिकाऊ भोजन का अधिकार? वे आगे कहते हैं, "आपकी कृषि प्रणाली खराब है। हमारे किसान काम के दौरान मर रहे हैं"
Delhi Metro: INA मेट्रो स्टेशन में ट्रेन के सामने कूदकर युवक ने दी जान, सामने आया खौफनाक video