दुनिया भर में तेज़ी से बढ़ते मंकीपॉक्स (Monkeypox) के मामले को देखते हुए अमेरिका ने हेल्थ इमरजेंसी (Health Emergency) का ऐलान कर दिया है. खुद राष्ट्रपति जो बाइडेन (President Joe Biden) ने इसकी घोषणा की. बता दें कि अमेरिका में मंकीपॉक्स के केस की संख्या बढ़कर करीब 6600 के पार पहुंच गयी है और ये ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मंकीपॉक्स के बढ़ते मामलों पर लगाम लगाने के लिए हेल्थ इमरजेंसी लागू करने का फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा कि वैक्सीन वितरण में तेजी लाना, परीक्षण का विस्तार करना और जोखिम वाले समुदायों को शिक्षित करना होगा.
संयुक्त राष्ट्र ने पहले से ही मंकीपॉक्स को महामारी घोषित कर दिया है, और सभी देशों से मंकीपॉक्स के संभावित प्रसार को रोकने और कड़े कदम उठाने की अपील की है.
बता दें कि यूरोप समेत दुनिया भर में मंकीपॉक्स वायरस तेजी से पैर पसार रहा है. केवल स्पेन, जर्मनी और यूके को मिला दें तो यहां करीब दस हजार से अधिक मामले सामने आये है. . जबकि, दुनिया भर में अब तक मंकीपॉक्स के 26000 से ज्यादा मामले दर्ज़ हो चुके हैं.
ये भी देखें : 'तानाशाही का मजा ले रहे हैं आप', राहुल का सरकार पर हमला...कहा-सच बोलने की मिल रही सजा
भारत में मंकी पॉक्स के ताज़ा मामले
वहीं भारत की बात करें तो यहां अभी तक मंकीपॉक्स के कुल 9 मरीज मिले है जिसमे से एक की मौत हो चुकी है. केंद्र सरकार ने इस वायरस से निपटने के लिए गुरुवार को शीर्ष स्वास्थ्य विशेषज्ञों की बुलाई बैठक में आवश्यक दिशानिर्देश जारी किये है.
जारी दिशा निर्देशों के अनुसार, अगर किसी व्यक्ति ने पिछले 21 दिनों के भीतर प्रभावित देशों की यात्रा की है और उसके शरीर पर लाल चकत्ते, बुखार, सिर दर्द, लसिका ग्रंथियों में सूजन, शरीर में दर्द और कमजोरी जैसे लक्षण दिखायी देते हैं तो उसे संदिग्ध माना जाएगा.