Monkeypox Health Emergency : कोरोना वायरस (corona) के बाद अब मंकीपॉक्स (Monkeypox) ने चिंता बढ़ा दी है. ब्रिटेन और यूरोप से शुरू हुए मामले अब भारत समेत कई देशों में मिल रहे हैं. मौजूदा हालात को देखते हुए WHO ने इसे ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी (global health emergency) घोषित कर दिया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम ने शनिवार को कहा कि दुनिया के 70 से अधिक देशों में मंकीपॉक्स का प्रसार हो गया है. जो एक वैश्विक आपात स्थिति है. बता दें कि मंकीपॉक्स अब तक 80 देशों में फैल चुका है. इसके 16 हजार से ज्यादा केस सामने आए हैं, और पांच मौतें हुई हैं. WHO ने मामले में हो रहे इजाफे को देखते हुए आम लोगों से सतर्क रहने की भी अपील की है.
ये भी पढ़ें: मंकीपॉक्स वायरस का मिला इलाज! लैंसेट की स्टडी में खुलासा
बता दें कि देश में मंकीपॉक्स के अभी तक तीन मामले सामने आ चुके हैं और तीनों केरल से हैं. वहीं मंकीपॉक्स के मरीज मिलने के बाद के केंद्र सरकार पूरी तरह से सतर्क हो गई है. केंद्र ने एयरपोर्ट-बंदरगाहों पर कड़ी स्क्रीनिंग का दिया निर्देश दिया है, जिससे वक्त रहने मंकीपॉक्स के मरीजों की पहचान कर उनका इलाज किया जा सके. साथ ही इनसे दूसरों में होने वाली बीमारी को रोका जा सके.