ब्राजील के Amazon rainforest में सूखे और बढ़ते तापमान की वजह से 100 से अधिक डॉलफिन की मौत हो गई है. बीते एक हफ्ते में Amazon rainforest में डॉलफिन की मौत के ये मामले सामने आए. आशंका है कि अगर हालात जल्द नहीं सुधरे तो आने वाले दिनों में और भी डॉलफिन की मौत हो सकती है.
इसी कड़ी में रिसर्चर्स और साइंटिस्ट्स बची हुई डॉल्फिन को बाहरी इलाके में ट्रांसफर करने की कोशिश में हैं. बताया गया कि डॉल्फिन को ऐसी जगह शिफ्ट करने की प्लानिंग है जहां पानी ठंडा है. हालांकि, वो क्षेत्र दूर होने की वजह से ये ऑपरेशन काफी मुश्किल साबित हो सकता है.
बताया गया कि रिकॉर्ड हाई लेक का टेम्प्रेचर और अमेजन में ऐतिहासिक सूखा न सिर्फ डॉलफिन बल्कि अन्य जीवों के लिए भी खतरे की घंटी बन रहा है. कई अन्य जीवों पर भी खतरा मंडराने लगा है. जीवों पर मंडरा रहा ये खतरा वैज्ञानिकों की परेशानी का भी सबब बनकर उभरा है.
Khalistani Protest In London: लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर खालिस्तानी समर्थकों का विरोध प्रदर्शन