पाकिस्तान (Pakistan) में भारी बर्फबारी (heavy snowfall) के कारण रावलपिंडी के मर्री शहर 20 से ज्यादा लोगों की मौत (More than 20 people died) हो गई है. बताया जा रहा है कि यहां ऐसी बर्फबारी हुई कि कारें बर्फ में दब गईं और आगे नहीं बढ़ सकीं. साथ ही जल्द राहत बचाव न पहुंचने के कारण कारों के अंदर ही लोगों ने ठंड और घुटन से दम तोड़ दिया. इनमें कई महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. हालांकि करीब 1100 लोगों को बचाया गया है. फिलहाल कई और गाड़ियां फंसी हुई हैं, जिन्हें निकालने का काम जारी है.
इस हादसे के कई वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि सड़क पर तमाम कारें कई फुट बर्फ में दबी हुई हैं. भारी बर्फबारी के बीच कई पेड़ भी इन कारों के ऊपर आ गिरे, जिससे उनका आगे बढ़ना मुश्किल हो गया, गाड़ियां घंटों बर्फ में दबी रहीं और लोग अंदर बंद लोग गाड़ी में बैठे बैठे ही जम गए. वहीं प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी पर्यटकों की मौत पर दुख जताते हुए जांच के आदेश दिए हैं.