मक्का में 550 से अधिक हज यात्रियों की मौत की खबर है. मंगलवार को सऊदी सरकार ने इसकी जानकारी दी. बताया गया कि भीषण गर्मी के चलते 550 से अधिक हज यात्रियों की मौत हुई है. मृतकों में सबसे अधिक मिस्र के करीब 323 यात्री शामिल हैं. वहीं जॉर्डन के करीब 60 हज यात्रियों की मौत हुई है. बता दें कि बीते साल भी गर्मी के कारण हज के दौरान 240 हाजियों की मौत हुई थी. मंगलवार को मिस्र के विदेश मंत्रालय ने कहा कि कहिरा हज के दौरान लापता हुए मिस्र के लोगों की तलाश के लिए वे सऊदी अधिकारियों के संपर्क में हैं और दोनों देश लगातार इस दिशा में काम कर रहे हैं.
बता दें कि हज इस्लाम के पांच स्तंभों में से एक है . पिछले महीने जारी की गई एक रिपोर्ट में सऊदी ने कहा कि जलवायु परिवर्तन से हर साल हज यात्रा खासा प्रभावित हो रही है. बताया गया कि तापमान में 0.4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखी जा रही है.