Shootout in Thailand: थाईलैंड के एक चाइल्ड केयर सेंटर (Child Care Center) में अपराधियों ने गुरुवार को अंधाधुंध फायरिंग (Shootout) की. गोलीबारी की घटना में 30 ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है. स्थानीय मीडिया के मुताबिक चाइल्ड केयर सेंटर में हमलावरों ने गोलीबारी के साथ चाकू से भी हमला किया. अफसोसनाक बात यह है कि मरने वालों में ज्यादातर बच्चे शामिल हैं. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. स्थानीय पुलिस ने जानकारी दी है कि मृतकों में 23 बच्चे, दो शिक्षक और एक पुलिस अधिकारी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: US: भारतीय मूल की 8 महीने की बच्ची समेत किडनैप हुए परिवार के 4 सदस्यों का शव मिला
हमलावर ने की अत्महत्या- रिपोर्ट
पुलिस के मुताबिक यह घटना थाईलैंड के नोंग बुआ लाम्फू शहर में घटी है. बताया जा रहा है कि हमलावर हमला करने के बाद मौके से फरार हो गए. उधर, कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि हमलावर एक पूर्व पुलिस लेफ्टिनेंट कर्नल है, लेकिन इसकी तत्काल कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. न्यूज चैनल ‘डेली न्यूज’ की खबर के मुताबिक हमला करने के बाद हमलवार अपने घर गया और वहां उसने अपने पत्नी व बच्चे की हत्या करने के बाद खुद की भी जान ले ली.
ये भी पढ़ें: WHO: अगर आप भी अपने बच्चों को पिलाते हैं ये कफ सिरप तो हो जाएं सावधान, WHO ने जारी किया अलर्ट