मोरोक्को में आए भूकंप से अभी तक लगभग 2000 लोगों के मरने की खबर सामने आई है. 8 सितंबर की रात को आए 6.8 तीव्रता के भूकंप ने अफ्रीकी देश में बड़े पैमाने पर तबाही मचाई है. जिससे मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है.
भूकंप आने के 48 घंटों के बाद भी राहत व बताव कार्य तेजी से चलाया जा रहा है. सैकड़ों घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. सैकड़ों इमारतें जमींदोज हो गई हैं. जिससे लोगों के रहने का ठिकाना खत्म हो गया है.
मोरोक्को में हर तरफ तबाही का मंजर दिखाई दे रहा है. मोरक्कन सेना के एक बयान के मुताबिक वहां के किंग मोहम्मद VI ने सशस्त्र बलों को स्पेशल सर्च एंड रेस्क्यू टीम के तौर पर काम करने के निर्देश दिए हैं.
आपको बता दें कि भूकंप का केंद्र एक प्रमुख आर्थिक केंद्र शहर मराकेश से 72 किलोमीटर पश्चिम में था.
ये भी देखें: मोरक्को में आए भीषण भूकंप में 296 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख