Morocco: स्पेन (spain) में घुसने की कोशिश के दौरान देश के उत्तर अफ्रीकी एन्क्लेव मेलिला से सटी मोरक्को की सीमा पर शुक्रवार को बाड़ के पास मची भगदड़ (stampede) में कम से कम 18 अफ्रीकी प्रवासियों की मौत (18 migrants dead) हो गई. जबकि लगभग 76 प्रवासी और मोरक्को के 140 सुरक्षा अधिकारी घायल हो गए. कुछ प्रवासियों ने पत्थर फेंके, जिससे पुलिस के चार वाहन क्षतिग्रस्त हो गए.
कुल 133 प्रवासी शुक्रवार को मोरक्को के नाडोर शहर (Nador) और मेलिला (Melilla) के बीच की सीमा को पार करने में सफल रहे. पिछले महीने स्पेन और मोरक्को के बीच राजनयिक संबंधों में सुधार के बाद पहली बार इतनी बड़ी संख्या में लोगों के सीमा पार करने की घटना सामने आई है.
यह भी पढ़ें: जिंदा है 26/11 Mumbai attacks का मास्टरमाइंड साजिद मीर, कभी पाकिस्तान ने बताया था मुर्दा
मेलिला में स्पेन सरकार ने बताया कि लगभग 2,000 लोगों ने सीमा पार करने का प्रयास किया, लेकिन कई को स्पेनिश सिविल गार्ड पुलिस और मोरक्को के सुरक्षाबलों ने बाड़ के दोनों ओर रोक दिया.
बता दें गरीबी और हिंसा की वजह से अफ्रीका से पलायन करने वाले लोग कभी-कभी यूरोप में घुसने के लिए बड़े पैमाने पर उत्तरी अफ्रीकी तट, मेलिला और स्पेन के अन्य क्षेत्रों तक पहुंचने का प्रयास करते हैं.