MQ-9 drone Collided: ब्लैक सी के ऊपर अमेरिकी निगरानी ड्रोन को रूसी जेट द्वारा नष्ट करने के मामले में रशियन डिफेंस फोर्स का बयान सामने आया है. बयान में कहा गया है कि 14 मार्च की सुबह क्रिमेनियन पेनिनसुला के नजदीक अमेरिकन MQ-9 ड्रोन को उड़ते देखा गया था. एयरस्पेस कंट्रोल सिस्टम ने पाया कि इसकी दिशा रूस की सीमा की ओर थी.
एयर डिफेंस की ड्यूटी पर तैनात फाइटर जेट पता लगाने के लिए रवाना किए गए. रूस के जहाजों ने ड्रोन का पीछा करना शुरू किया और मॉस्को के समयानुसार सुबह साढ़े 9 बजे ड्रोन बेकाबू हो गया और पानी की सतह से जा टकराया.
रशियन एयरक्राफ्ट ने ऑन बोर्ड वेपन का इस्तेमाल नहीं किया और न ही वह ड्रोन के सीधा संपर्क में आया था. इसके बाद वह अपने घरेलू क्षेत्र में लौट आए.
ये भी देखें- US Drone: रूस ने कालासागर में डुबोया अमेरिकी सैन्य ड्रोन! अमेरिका का बड़ा दावा, रूसी राजदूत को किया तलब