कभी अफगानिस्तान (Afghanistan) में स्टार एंकर (anchor & reporter) रहे मूसा मोहम्मदी (Musa Mohammadi) आज परिवार का पेट पालने के लिए सड़क पर स्ट्रीट फूड बेच रहे हैं. KABIR HAQMAL नाम के ट्विटर यूजर ने पत्रकार रहे मूसा मोहम्मदी की एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें वो स्ट्रीट फूड बेचते हुए दिखाई दे रहे हैं.
KABIR HAQMAL ने अपने पोस्ट के साथ लिखा कि कई वर्षों तक मूसा मोहम्मदी ने विभिन्न टीवी चैनलों में बतौर एंकर और रिपोर्टर काम किया लेकिन अब वो अपने परिवार को पालने के लिए स्ट्रीट फूड बेचने पर विवश हैं. गणतंत्र के पतन के बाद अफगान नागरिक बहुत ज्यादा गरीबी से जूझ रहे हैं.
ये भी देखें । Bilawal Bhutto ने भारत के साथ रिश्ते सुधारने के दिए संकेत, बोले- 'संबंध खत्म करके भला नहीं होग
एक अन्य यूजर Nilofar Ayoubi ने लिखा कि अफगानिस्तान में एक स्टार जर्नलिस्ट की स्थिति ऐसी है, इतिहास फिर से खुद को दोहरा रहा है. मूसा मोहम्मदी की इस तस्वीर के बाद अन्य यूजरों ने भी अफगानिस्तान की मौजूदा हालत पर चिंता व्यक्त की. कई अन्य यूजर्स ने लिखा कि परिवार इंसान के लिए क्या कुछ नहीं करता, ईश्वर मूसा मोहम्मदी को ताकत दे.
देश-दुनिया की ख़बरों के लिए क्लिक करें