इंडोनेशिया(Indonesia) में शादी से पहले सेक्स(Sex) करने पर बैन लगा दिया गया है. मुस्लिम राष्ट्र की संसद (Pariliamnet) ने मंगलवार को नए कानून(New law) को मंजूरी दे दी है. इसके बाद इंडोनेशिया की टूरिज्म इंडस्ट्री(Tourism Industry) पर एक बार फिर से संकट के बादल घिरने लगे हैं. क्योंकि ये नियम इंडोनेशिया के नागरिकों के साथ यहां रहे विदेशियों और पर्यटकों(Tourists) पर भी लागू होंगे. इसका उल्लघंन करने पर एक साल की सजा का प्रावधान है.
ये भी पढ़ें-InvisDefense: चीनी छात्रों में बनाया इंसान को गायब करने वाला कोट, यहां देखिए गजब की खबर..
बता दें कि कोरोना महामारी(covid 19) के बाद इंडोनेशिया का पर्यटन उद्योग उबरने की कोशिश कर रहा था, लेकिन नए नियम से सैलानियों और विदेशियों में खौफ का माहौल है. इंडोनेशिया अपनी बेमिसाल खूबसूरती के लिए दुनिया भर में मशहूर है. विशेषज्ञों ने आशंका जताई है कि इस कानून की वजह से इंडोनेशिया में विदेशी सैलानियों की संख्या घट सकती है जिसका असर देश की टूरिज्म इंडस्ट्री पर पड़ेगा.
ये भी पढ़ें-Papua New Guinea: रातों रात दोगुनी हो गई 'पापुआ न्यू गिनी' की आबादी! प्रधानमंत्री बेखबर