Myanmar News: म्यांमार के उत्तर-पश्चिम में एक गांव पर एयर स्ट्राइक में नौ बच्चों समेत कम से कम 17 नागरिक मारे गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक स्थानीय लोगों का कहना है कि यह हमला म्यांमार की सेना ने किया है. हालांकि सेना ने इसे झूठी खबर बताते हुए इसकी जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया है.
बताया जा रहा है कि भारतीय सीमा के ठीक दक्षिण में सागांग क्षेत्र के खमपत शहर के कानन गांव पर सुबह हवाई हमला हुआ. इस हमले में लगभग 20 लोग घायल भी हुए हैं.
बता दें कि सेना द्वारा फरवरी 2021 में आंग सान सू-की की निर्वाचित सरकार को अपदस्थ करने के बाद कई संगठनों ने हथियार उठा लिए हैं.
China में शी जिनपिंग से मिलेंगे मालदीव के राष्ट्रपति, इन समझौतों पर करेंगे हस्ताक्षर