म्यांमार में सैन्य तख्तापलट के दो साल होने के बाद भी सेना और विद्रोही संगठनों के बीच हिंसा जारी है. अब म्यांमार आर्मी ने एक बौद्ध मठ पर हमला कर 28 लोगों को मौत के घाट उतार दिया. एक विद्रोही संगठन 'करेनी नेशनलिटीज डिफेंस फोर्स' का दावा है कि शनिवार को म्यांमार की सेना ने शान प्रांत के एक गांव पर हमला किया और मठ में छिपे लोगों को मार डाला. साथ ही आसपास के कई मकानों को भी जला दिया. म्यांमार के एक लोकल न्यूज पेपर में छपी खबर के मुताबिक, सेना ने लोगों को मठ की दीवार के सहारे खड़ा करके गोलियों से भून दिया, जिसमें कुछ बौद्ध भिक्षु भी शामिल थे.