पड़ोसी देश म्यांमार (Myanmar) की सेना ने मिजोरम (Mizoram) से सटी सीमा पर विद्रोही-संगठनों के कैंप पर हवाई हमले (Air Strike) की बड़ी कार्रवाई की है.
जिसमें इन विद्रोही संगठनों से जुड़े कुछ लोगों के हताहत होने की खबर है. हालांकि भारत ने साफ कर दिया है कि इस एयर-स्ट्राइक से उसकी सीमा में कोई नुकसान नहीं हुआ है.
रिपोट्स के मुताबिक म्यांमार की सैन्य सरकार के आदेश पर चिन नेशनल आर्मी (Chin National Army) ने विक्टोरिया कैंप पर एयर स्ट्राइक किया. यहां मौजूद विद्रोहियों पर आरोप है कि इन लोगों ने म्यांमार सरकार के खिलाफ विद्रोह छेड़ रखा है.