Myanmar: म्यांमार में 2021 में तख्तापलट के बाद से ही सैन्य शासन (Military rule) के खिलाफ प्रदर्शन और इन प्रदर्शनों को बलपूर्वक दबाने की कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में मंगलवार को सेना ने सैन्य शासन के विरुद्ध आयोजित एक कार्यक्रम में आम नागरिकों (civilians) पर हवाई हमले किए, जिसमें बड़ी संख्या में लोग मारे गए.
ये भी पढ़ें: Ukrain-Russia War: यूक्रेन की उप विदेश मंत्री ने भारत को क्यों दी नसीहत ? पाकिस्तान और चीन का लिया नाम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमले में 100 से अधिक लोगों के मारे जाने की आशंका है, जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. जबकि, सैन्य शासन विरोधी समूह नेशनल यूनिटी गवर्नमेंट (एनयूजी) का कार्यालय तबाह हो गया है. संयुक्त राष्ट्र ने इस हवाई हमले की निंदा (UN condemned the airstrike) की है. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि पीड़ितों में हॉल में नृत्य कर रहे स्कूली बच्चे और अन्य नागरिक भी शामिल हैं, जो काफी परेशान करनेवाला है.