Mysterious Object Found on Google Map : सोशल मीडिया पर Unidentified Submerged Object यानी अज्ञात जलमग्न वस्तु का एक वीडियो वायरल हो रहा है. गूगल मैप पर समुद्र किनारे दिख रहा अज्ञात गोलाकार वस्तु (USO) यूजर्स के बीच पहेली बन गया है. 'The Hidden Underbelly 2.0' नाम के यूट्यूब चैनल ने इस वीडियो को अपलोड किया था और बताया जा रहा है कि ग्रीस में समुद्र तट से कुछ दूरी पर ये USO दिखाई दिया. वीडियो में दिख रही गोलाकार वस्तु को सोशल मीडिया यूजर्स एलियन यान (Alien Spacecraft ) बता रहे हैं.
ये भी देखें । Denmark Mall Firing: डेनमार्क के शॉपिंग मॉल में अंधाधुंध फायरिंग में 3 की मौत, चीखते-भागते नजर आए लोग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये अज्ञात गोलाकार वस्तु करीब 220 फीट लंबी थी.
जहां कई यूजर्स इसे एलियन्स का स्पेसक्राफ्ट बता रहे हैं वहीं कुछ इसे विदेशी अंतरिक्ष यान होने का दावा कर रहे हैं. कुछ लोगों ने तो इसे ज्वालामुखी क्रेटर भी बताया. वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया कि ये सेकेंड वर्ल्ड वॉर के दौरान दागे गए पांच टन के बम से बना क्रेटर है.
देश-दुनिया की ख़बरों के लिए क्लिक करें