Mysterious pneumonia: चीन के कई शहरों में रहस्यमयी श्वसन बीमारी का खतरा बढ़ रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अस्पतालों के इमरजेंसी डिपार्टमेंट में निमोनिया और श्वसन संक्रमण की शिकायत संबंधी मरीज आ रहे हैं. ये बीमारी सबसे ज्यादा बच्चों में हो रही है. उधर, स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि चीन भर में सांस की बीमारी सिर्फ फ्लू और अन्य ज्ञात रोगजनकों के कारण हो रही है, ना कि किसी नए वायरस के कारण.
चीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्थानीय अधिकारियों से बुखार के अधिक क्लीनिक खोलने और बच्चों और बुजुर्गों के बीच टीकाकरण को बढ़ावा देने का आह्वान किया.
मंत्रालय के प्रवक्ता मी फेंग ने कहा, 'प्रासंगिक क्लीनिकों और उपचार क्षेत्रों को खोलने, सेवा के घंटे बढ़ाने और दवाओं की आपूर्ति बढ़ाने के प्रयास किए जाने चाहिए.'
उन्होंने लोगों को मास्क पहनने की सलाह दी और स्थानीय अधिकारियों से स्कूलों और नर्सिंग होम जैसी भीड़-भाड़ वाली जगहों पर बीमारियों को फैलने से रोकने पर ध्यान केंद्रित करने को भी कहा है. इसके साथ ही WHO ने चीन से इस बीमारी से संबंधित अन्य जानकारी भी मांगी है.
इसे भी पढ़ें- China Virus: चीन में बच्चों में फैल रही बीमारी को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय करेगा समीक्षा बैठक