US: अमेरिका में एक शख्स को बैठे-बिठाए अरबों का खजाना मिल गया है. उसकी किस्मत ऐसी चमकी कि वह एक झटके में घर बैठे अरब पति बन गया. भाई, सुनने वाले तो बोल रहे कि किस्मत हो तो ऐसी. न्यू जर्सी के रहने वाले एक मिस्ट्री पर्सन ने 1.13 बिलियन डॉलर यानी कि 9 हजार करोड़ रुपये का जैकपॉट जीता है. यह अमेरिकी लॉटरी इतिहास में 8वां और मेगा मिलियंस लॉटरी के लिए 5वां सबसे बड़ा जैकपॉट है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह शॉपिंग करने के लिए सुपर मार्केट गया था. वहीं से लॉटरी खरीदी थी और उसकी किस्मत चमक गई. बता दें कि विनर के नाम का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है.जैकपॉट जीतने वाला शख्स अपने साथ 537.5 मिलियन डॉलर कैश ले जा सकता है. इसके साथ ही विनर इस राशि को सालाना किश्तों में ले सकता है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, विजेता को टैक्स के रूप में लॉटरी मनी का एक बड़ा हिस्सा सरकार को देना होगा.
बता दें कि मेगा मिलियंस अमेरिका के 45 राज्यों में खेला जाता है और इसे जीतना किसी भी व्यक्ति के लिए सपने की तरह होता है.
इसे भी पढ़ें- US: भारत की फटकार के बाद भी नहीं सुधरा अमेरिका! केजरीवाल के बाद अब कांग्रेस के इस मामले में दिया दखल