Nancy Pelosi: ताइवान (Taiwan) के दौरे पर गई अमेरिकी स्पीकर नैंसी पेलोसी ने ताइवान की राष्ट्रपति त्साई इंग वेन को सच्चा और समर्पित दोस्त बताया है..नैंसी ने कहा कि ताइवान-अमेरिका की दोस्ती पर उन्हें गर्व है और हर स्तर पर अमेरिका ताइवान का साथ देगा.
US-China: चीन की धमकी के बावजूद ताइवान पहुंचीं नैंसी पेलोसी, हवाई सीमा में घुसे 21 चीनी लड़ाकू विमान
अमेरिका की स्पीकर नैंसी पेलोसी के मुताबिक ताइवान हमेशा दुनिया में शांति का पक्षधर रहा है और शांति के साथ खड़ा है इसलिए अमेरिका ने ताइवान से जो वादे किये हैं उससे पीछे नहीं हटेगा. इस दौरान ताइवान की राष्ट्रपति साई इंग वेन (Taiwan President Tsai Ing Wen) ने यूक्रेन पर रूस के हमले का ज़िक्र करते हुए कहा कि इससे दुनिया का ध्यान ताइवान में सुरक्षा की स्थिति पर गया. उन्होंने इस बात के भी साफ़ संकेत दिए कि ताइवान अब चीन के आगे नहीं झुकेगा. मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने झुक कर एक-दूसरे का अभिवादन किया.
ताइवान की राष्ट्रपति ने 'अटूट समर्थन' के लिए नैंसी पेलोसी का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि स्पीकर पेलोसी के ताइवान के साथ लंबे समय से और गहरे संबंध रहे हैं. इस दौरान ताइवानी राष्ट्रपति ने चेताया कि ताइवान में लोकतंत्र के खिलाफ आक्रामकता का असर पूरे हिंद-प्रशांत क्षेत्र में होगा. उन्होंने कहा, "ताइवान पीछे नहीं हटेगा. हम अपनी राष्ट्रीय संप्रभुता को मज़बूती से बनाए रखेंगे." राष्ट्रपति भवन में दोनों नेताओं के बीच हुई मुलाकात को स्थानीय मीडिया में लाइव प्रसारित किया गया.
R9X hellfire: ना धमाका ना शोर, अल जवाहिरी का खात्मा करनेवाला अमेरिकी हथियार कितना खतरनाक ?
आपको बता दें कि ताइवान पहुंचकर नैंसी ने पूरी दुनिया में हलचल मचा दी है. डेमोक्रेटिक कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल के साथ पहुँचीं पेलोसी ताइवान के मामले में चीन के ख़िलाफ़ काफ़ी मुखर रही हैं. उनकी छवि ताइवान समर्थक की रही है. उन्होने ताइवान के राष्ट्रपति साई इंग वेन से मुलाकात की है.. नैंसी पेलोसी के साथ गई प्रतिनिधिमंडल में पेलोसी के अलावा अमेरिकी कांग्रेस के 5 और सदस्य हैं. पेलोसी का ताइपे दौरा अघोषित था. अमेरिका से रवाना होने से पहले उन्होंने अपने प्रतिनिधिमंडल के मलेशिया, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और जापान जाने की घोषणा की थी लेकिन ताइवान का ज़िक्र नहीं था.