Nasa Dart Mission News : अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा (American Space Agency NASA) ने मंगलवार को इतिहास रच दिया. नासा पहली बार किसी प्लैनेटरी डिफेंस टेस्ट यानी डार्ट मिशन को सफलतापूर्वक पूरा करने में कामयाब हुआ है. इस टेस्ट के तहत धरती से करीब 1.1 करोड़ किलोमीटर दूर अंतरिक्ष में NASA का अंतरिक्ष यान डाइमॉरफस नाम के एस्टेरॉयड से टकरा गया. यानी अब अगर भविष्य में धरती के ऊपर किसी तरह का एस्टेरॉयड हमला होता है, तो इस तकनीक के जरिए पृथ्वी को बचाया जा सकता है. नासा ने इस अभियान का वीडियो जारी किया है.
इसे भी पढ़ें: Congress: अशोक गहलोत का 'शक्ति प्रदर्शन' अपमान करने वाला! कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस से बाहर
डार्ट मिशन 27 सितंबर को सुबह 4.45 मिनट पर एस्टेरॉयड से टकराया. बताया जा रहा है कि डार्ट मिशन का स्पेसक्राफ्ट जिस वक्त डाइमॉरफोस से टकराया, उस समय उसकी स्पीड करीब 22,530 किलोमीटर प्रतिघंटा थी. वहीं डार्ट स्पेसक्राफ्ट से टकराने वाले एस्टेरॉयड की लंबाई 169 मीटर थी. हालांकि टक्कर के बाद डाइमॉरफोस किस दिशा में मुड़ा, इसको लेकर अभी कोई जानकारी नासा को नहीं मिली है. नासा के मुताबिक इसका डाटा मिलने में वक्त लगेगा.
इसे भी पढ़ें: UP NEWS: पिटाई की 'पाठशाला' में दलित छात्र की मौत, छात्र ने टेस्ट में की थी ये छोटी सी गलती
बता दें कि भविष्य में पृथ्वी को अगर सबसे ज्यादा खतरा किसी है, तो वो है एस्टेरॉयड. इसके बाद है ग्लोबल वॉर्मिंग. ऐसे में इस मिशन को एक बड़ी सफलता के तौर पर देखा जा रहा है.