James Webb Space Telescope: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (Nasa) ने शनिवार को जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप लॉन्च किया. इस टेलिस्कोप को नासा, यूरोपियन स्पेस एजेंसी और कैनेडियन स्पेस एजेंसी ने तैयार किया है. नासा इसके जारिए ब्रह्मांड के रहस्यों को उजागर करने की उम्मीद कर रहा है. जेम्स वेब टेलीस्कोप को धरती पर इंसानों द्वारा बनाया गया टाइम मशीन (Time Machine) भी कहा जा रहा है, क्योंकि ये ब्रह्मांड की उत्तपति की खोज करने वाला है.
बता दें कि नासा अब तक अंतरिक्ष की जानकारियों के लिए हबल स्पेस टेलीस्कोप की मदद लेता था. हालांकि हबल टेलीस्कोप के मुकाबले जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप को कई गुना ज्यादा शक्तिशाली माना जा रहा है. गौरतलब है कि इसे बनाने और लॉन्च करने में करीब 75 हजार करोड़ रुपए का खर्च आया है. जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप विश्व विख्यात हबल स्पेस टेलीस्कोप का उत्तराधिकारी है, जिसे साल 1990 में लॉन्च किया गया था.