आधी सदी गुजर चुकी है...चांद पर इंसान के कदम नहीं पड़े हैं...लेकिन इससे निराश होने की जरूरत नहीं है. NASA के मुताबिक जल्द ही इंसान न सिर्फ चांद पर फिर से चहलकदमी करते नजर आएगा बल्कि साल 2030 से पहले चांद पर इंसानों (Humans on the Moon) की बस्ती भी बस जाएगी. आप शायद इस पर तुरंत विश्वास न करें लेकिन NASA के ओरियन लूनर स्पेसक्राफ्ट प्रोग्राम के प्रमुख, होवॉर्ड हू (Howard Hu) ने BBC और ब्रिटिश अंग्रेजी अखबार द गार्डियन (The Guardian) से ऐसा ही दावा किया है.
NASA के अधिकारी ने बताया कि हमारी योजना के मुताबिक आने वाले 8 सालों में इंसान अलग-अलग वक्त में कुछ दिनों तक चांद पर रहेंगे. होवॉर्ड हू के मुताबिक चांद पर जिन इंसानों को भेजा जाएगा वे वहां कुछ समय के लिए रहकर रिसर्च करेंगे. इस दौरान उनकी सहायता के लिए रोवर्स भी मौजूद होंगे.
बता दें कि द ओरियन स्पेसक्राफ्ट (the orion spacecraft) पिछले बुधवार को सफलतापूर्वक फ्लोरिडा से रवाना हुआ था. होवॉर्ड हू ने कहा कि आर्टिमिस रॉकेट द्वारा ओरियन स्पेसक्राफ्ट को ले जाना इंसान की अंतरिक्ष में उड़ान के लिए एक ऐतिहासिक दिन था.
उन्होंने कहा कि अगर यह मिशन कामयाब हो जाता है कि इससे आर्टिमिस 2 और 3 की उड़ानों का रास्ता साफ होगा, जिसमें चांद के लिए अंतरिक्षयात्रियों वाले मिशन भेजे जाएंगे. आर्टिमिस कार्यक्रम भविष्य में, चांद पर अंतरिक्षयात्रियों के रहने के लिए एक स्पेस स्टेशन के निर्माण और विकास के लिए भी जिम्मेदार होगा.
वैसे ओरियन कैप्सूल धरती पर 11 दिसंबर को वापसी करेगा. अधिकारी ने कहा, यह गहरे अंतरिक्ष में लंबी समय के लिए खोज का हमारा पहला कदम है. बता दें कि साल 1972 में हुए अपोलो 17 मिशन के बाद इंसान चांद पर नहीं पहुंचा है.