NATO border line doubled: यूरोपीय देश फिनलैंड के नाटो में शामिल होने के बाद रूस की टेंशन बढ़ गई है. फिनलैंड के नाटो में शामिल होने से इस संगठन के सदस्य देशों की रूस से मिलती सीमा रेखा अब दोगुनी हो गई है. पहले यह सीमा रेखा 1213 किलोमीटर लंबी थी जो फिनलैंड के शामिल होते ही बढ़कर 2553 किलोमीटर हो गई है.
इसमें फिनलैंड की 1340 KM लंबी सीमा रेखा नई दीवार के रूप में रूस के सामने खड़ी हो गई है. वहीं, नाटो में फिनलैंड के शामिल हो जाने से नाटो की सैन्य शक्ति 280,000 सैनिकों की हो गई है, इसके अलावा नाटो के पास यूरोप का सबसे बड़ा तोपखाना आ गया है.
यह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के लिए एक करारा झटका है. पुतिन लंबे समय से यह शिकायत करते रहे हैं कि नाटो रूस की तरफ अपना विस्तार करने की फिराक में है, यही वजह है कि पुतिन यूक्रेन पर रूसी हमले को भी वाजिब ठहराते रहे हैं.