अमेरिकी राजदूत जूलियम स्मिथ (Julianne Smith) ने भारत को लेकर बड़ा बयान दिया है. एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में जूलियन स्मिथ ने कहा, ''अगर भारत चाहे तो नाटो गठबंधन ज्यादा जुड़ाव के लिए खुला है.
नाटो पर और दक्षिण एशिया और भारत-प्रशांत क्षेत्र के संबंधों को मजबूत करने को लेकर बोलते हुए जूलियन स्मिथ ने कहा कि अगर भारत की रुचि है तो उत्तर अटलांटिक संधि संगठन उसके साथ और ज्यादा जुड़ने के लिए तैयार है. बता दें कि ब्रसेल्स स्थित नाटो मुख्यालय में 4-5 अप्रैल को विदेश मामलों के नाटो मंत्रियों की बैठक होनी है.
यहां भी क्लिक करें: Bhutan-India: भारत दौरे पर आ रहे भूटान के राजा, दोनों देशों के व्यापारिक संबंधों को मिलेगी मजबूती