Pakistan: पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह (Home Minister Rana Sanaullah) ने कहा कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के मुख्या नवाज शरीफ (nawaz sharif) आम चुनाव के लिए तैयारियां शुरू होने पर जल्द ही लंदन से लौटेंगे. ‘जियो न्यूज’ ने पार्टी के वरिष्ठ नेता के हवाले से बताया कि अभी लंदन में रह रहे पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ लौटेंगे और पीएमएल-एन के चुनावी अभियान की निगरानी करेंगे.
पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (former prime minister imran khan) को फसाद का जड़ बताया और कहा कि उन्हें साजिश के तहत सत्ता में लाया गया था. उन्होंने कहा कि 4 साल तक उनकी पार्टी PTI की नीतियों ने देश के लिए संकट की स्थिति पैदा कर दी.