भारतीय क्षेत्र (Indian Territory) में नेपाल (Nepal) की तरफ से पत्थरबाजी का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को नेपाल की ओर से 11वीं बार पत्थरबाजी की गई. बता दें, इससे पहले धारचूला में काली नदी (Kali River, Dharchula) के किनारे बनाए जा रहे तटबंध निर्माण कार्य में नेपाल की ओर से पत्थरबाजी की गई थी. जिसके बाद निर्माण कार्य को रोका दिया गया था. हालांकि भारत और नेपाल के अधिकारियों ने भारतीय क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्य का धारचूला में संयुक्त निरीक्षण किया था.
ये भी पढ़ें : Viral video: बांके बिहारी मंदिर में सुरक्षाकर्मियों की गुंडई, श्रद्धालुओं को पीटा
जानकारी के मुताबिक, भारत और नेपाल के अधिकारियों ने आपस में बातचीत की जिसमें ये बात सामने आयी कि भारतीय क्षेत्र में हो रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा दोनों देशों के तकनीकी जानकार करेंगे साथ ही बातचीत के माध्यम से क्षेत्र में निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा.