नेपाल (nepal) में काठमांडू घाटी की ललितपुर मेट्रोपॉलिटन सिटी में पानीपुरी पर बैन (Pani Puri banned in Kathmandu Valley) लगा दिया गया है. ऐसा इसलिए क्योंकि घाटी में हैजा के मामलों (Cholera cases) में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. यहां अब तक हैजा के 12 केस सामने आ चुके हैं. संक्रमितों का इलाज टेकू के एक हॉस्पिटल में चल रहा है.
ये भी पढ़ें: Presidential Election: राष्ट्रपति चुनाव लडे़ंगे लालू यादव...और किन लोगों ने भरा नामांकन, जानें यहां
शहर के प्रशासन की ओर से कहा गया कि पानीपुरी (Pani Puri) में इस्तेमाल किए गए पानी में हैजा के बैक्टीरिया (Bacteria) पाए गए थे. इसी के मद्देनजर शहर में पानीपुरी की बिक्री और डिस्ट्रीब्यूशन (Distribution) पर रोक लगाया गया है. शनिवार को प्रशासन ने ये फैसला लिया.
बताया जा रहा है कि शहर में भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों और कॉरिडोर क्षेत्र में पानीपुरी की बिक्री रोकने के लिए आंतरिक तैयारी की गई है.
इससे पहले राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में हैजा के पांच मामले मिले थे. संक्रमितों में से दो को पहले ही इलाज के बाद छु्ट्टी दे दी गई है.
इस बीच, स्वास्थ्य और जनसंख्या मंत्रालय ने लोगों से आग्रह किया है कि हैजा के किसी भी लक्षण का अनुभव होने पर वे तुरंत अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाएं. साथ ही सभी से सतर्क रहने को कहा है.