Nepal: नेपाल में पहली समलैंगिक मैरिज का रजिस्ट्रेशन किया गया है. ऐसा करनेवाला नेपाल दक्षिण एशिया का पहला देश बन गया है. नेपाल में 5 महीने पहले सुप्रीम कोर्ट ने समलैंगिंक विवाह को वैध करार दिया गया था. दरअसल 2015 में नेपाल में अपनाए गए संविधान में साफ किया गया था कि सेक्स के आधार पर कोई भेदभाव नहीं किया जा सकता है
नेपाल में यौन अल्पसंख्यकों के अधिकारों और कल्याण के लिए काम करनेवाले संगठन ब्लू डायमंड सोसाइटी के अध्यक्ष के मुताबिक माया गुरुंग जो एक ट्रांस महिला हैं उन्होने सुरेन्द्र पांडे से कानूनी रूप से शादी कर ली है और इस शादी को रजिस्टर्ड कर लिया गया है