नेपाल में एक चीनी (Chinese) फूड ब्लॉगर (food blogger) गान सॉजियोंग की लाइव स्ट्रीमिंग (Live streaming) के दौरान हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. नेपाल के एक बाजार में लाइव स्ट्रीमिंग और लोगों से बातचीत के दौरान गान पर हमला (Attack) हुआ, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन बचाया ना जा सका.
ये भी पढ़ें: Jharkhand Murder: पति ने की पत्नी की हत्या, फिर इलेक्ट्रिक कटर से शव के किए टुकड़े-टुकड़े...जानें क्यों
हमला गान के प्रतिद्ंदी और चीन के ही नागरिक फेंग झेंगयंग ने किया, जो अब पुलिस गिरफ्त में हैं. शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी फेंग को गान से जलन थी. कुछ वीडियोज और पैसों को लेकर भी दोनों के बीच विवाद था.