नेपाल प्लेन क्रैश (Nepal Plane Crash) में अबतक 35 से ज्यादा लोगों की मौत कन्फर्म हो चुकी है और उनके शव बरामद किए जा चुके हैं. राहत और बचाव का काम जारी है. इस बीच जानकारी मिली है कि विमान में 5 भारतीय नागरिक ( 5 Indians were on board) भी सवार थे. रिपोर्ट के मुताबिक विमान में 53 नेपाली, 4 रूसी, 2 साउथ कोरिया, 1 फ्रांस, 1 अर्जेंटीना और एक आयरलैंड का नागरिक भी सवार था.
नेपाल एयरपोर्ट अथॉरिटी (Nepal Airport Authority) की ओर से जानकारी दी गई है कि विमान हादसा मौसम की वजह से नहीं, बल्कि तकनीकी खराबी से हुआ है. बता दें यति एयरलाइंस के ATR-72 विमान ने काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरी थी, जिसमें 68 यात्री और 4 क्रू मेंबर सवार थे.
यहां भी क्लिक करें: Nepal Plane Crash: नेपाल में 68 यात्रियों को ले जा रहा विमान क्रैश, अब तक 16 शव बरामद