Nepal Plane Crash: नेपाल में तारा एयर (Nepal Tara Air) का विमान दुर्घटनाग्रस्त (Plane Crash) हो गया है. रविवार सुबह विमान का कंट्रोल रूम से संपर्क टूट गया था. करीब 6 घंटे के बाद सेना के प्रवक्ता नारायण सिलवाल ने स्थानीय लोगों के हवाले से बताया कि तारा एयर का विमान हिमालय के मानापाथी के निकट लामचे नदी के पास क्रैश हो गया है. उन्होंने बताया कि खराब मौसम के कारण राहत का काम हेलिकॉप्टर से नहीं हो पा रहा है, लेकिन नेपाल की सेना जमीन और नदी के रास्ते उस जगह पर जाने की कोशिश कर रही है. विमान में 4 भारतीयों सहित 22 लोग सवार थे.
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स से पता चला है कि चालक के फोन की वजह से विमान को ट्रैक किया जा सका। इस विमान को कैप्टन प्रभाकर घिमिरे उड़ा रहे थे। एयरपोर्ट अधिकारियों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि चालक का फोन लगातार बज रहा था, यानि फोन को नुकसान नहीं हुआ, इस वजह से विमान की लोकेशन मिल सकी.
ये भी पढ़ें: अयोध्या-बनारस की यात्रा पर निकले थे श्रद्धालु, हादसे में 7 लोगों की मौत
वहीं नेपाली विमान के मामले में काठमांडू में भारतीय दूतावास ने एक आपातकालीन हॉटलाइन नंबर +977-9851107021 जारी किया है. जो 4 भारतीय इस विमान में मौजूद थे, दूतावास ने उनके परिवार से संपर्क किया है. तारा एयर में सवार 3 भारतीय नागरिक एक ही परिवार के थे.
बता दें कि तारा एयर के डबल इंजन विमान ने रविवार सुबह पोखरा (Pokhara) से जोमसोम (Jomsom) के लिए उड़ान भरी थी. आखिरी बार विमान से सुबह 9 बजकर 55 मिनट पर संपर्क हुआ था. अधिकारियों ने बताया कि विमान केवल 15 मिनट की उड़ान के लिए गया था और इसमें 22 यात्री सवार थे.